प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट - कम - डाटा एंट्री ऑपरेटर होगा ।
1.75 लाख की धनराशि कार्यालय की साज-सज्जा व कंप्यूटर आदि के लिए अनुमन्य होगी जो कि ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा ।
पदनाम - पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट - कम - डाटा एंट्री ऑपरेटर
योग्यता - इंटरमीडिएट या समकक्ष ( राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त )
आयु - 01-07-2021 को 18 से 40 वर्ष ( अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट)
निवास- उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से आवेदन कर रहा है ।
आरक्षण - प्रधान पद जिस श्रेणी के लिए आरक्षित है उसी श्रेणी का पंचायत सहायक होगा जैसे यदि प्रधान पद पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित है तो पंचायत सहायक भी पिछड़ा वर्ग का होगा तथा यदि किसी महिला श्रेणी के लिए प्रधान पद आरक्षित है तो उसी श्रेणी के लिए किसी महिला अभ्यर्थी का ही चयन किया जाएगा व इसी प्रकार अन्य आरक्षण लागू होगा ।
चयन अवधि - कुल 01 वर्ष की होगी । 01 वर्ष की अवधि की संविदा समाप्त होने पर नया चयन, चयन प्रक्रिया से किया जाएगा परंतु यदि कार्यरत पंचायत कर्मी की सेवाएं संतोषजनक पाई जाती हैं तो उसकी संविदा का नवीनीकरण किया जा सकेगा जो अधिकतम 2 वर्ष का होगा ।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की सूचना - 30-07-2021 से 01-08-2021 तक
आवेदन पत्र - जमा करने की अवधि 02-08-2021 से 17-08-2021 तक
नियुक्ति का दिनांक - 08-09-2021 से 10-09-2021 तक
चयन प्रक्रिया
1. आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा जारी की जाएगी ।
2. प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे
3. आवेदन पत्र प्राप्त पत्र होने तिथि से 7 दिन के अंदर संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे ।
4. आवेदन पत्र सादे कागज पर शैक्षिक अर्हता, आयु व जाति संबंधी प्रमाण पत्र के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे ।
5. आवेदन पत्र ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष रखे जाएंगे । ग्राम पंचायत प्रशासनिक समिति हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्राप्त अंको के प्रतिशत के औसत के आधार पर पात्रता सूची तैयार करेगी ।
6. प्रशासनिक समिति सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन करेगी ।
7. चयनित अभ्यर्थी का पूर्ण विवरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति को भेजा जाएगा । यह समिति पात्रता जांचने के उपरांत नियुक्ति की संस्तुति करेगी । यदि अभ्यर्थी अयोग्य पाया जाता है तो अन्य अभ्यर्थी, जो कि श्रेष्ठता सूची के अनुसार होगा, के चयन हेतु ग्राम पंचायत को सूचित किया जाएगा ।
8. इस प्रकार चयनित अभ्यर्थी का कार्यकाल 01 वर्ष का होगा । 01 वर्ष की अवधि की संविदा समाप्त होने पर नया चयन उक्त प्रक्रिया से किया जाएगा परंतु यदि कार्यरत पंचायत कर्मी की सेवाएं संतोषजनक पाई जाती हैं तो उसकी संविदा का नवीनीकरण किया जा सकेगा जो अधिकतम 2 वर्ष का होगा । 9. प्रधान, उप प्रधान, सदस्य, सचिव या ग्राम पंचायत का कोई भी संबंधी पंचायत सहायक के रूप में नहीं रखा जा सकेगा ।
नोट - आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।