ज्यादातर Competitive Exams मे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें चार विकल्प दिए हुए होते हैं और एक सही होता है। कभी-कभी हमें जवाब नहीं आ रहा होता है और हम प्रश्न हल करना चाहते हैं ऐसी स्थिति में हम कुछ Tricks अपनाकर सही विकल्प चुनने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन इन Tricks सिर्फ तभी Apply करना चाहिए जब हमें उत्तर न पता हो, हमारे पास समय बचा हो और जवाब गलत हो जाने की स्थिति में कोई नुकसान न हो रहा हो। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जबरदस्त Tricks के बारे में।
Trick 1 - क्रम का अनुसरण न करें (Don't Follow the Sequence)
बहुधा देखा जाता है कि Question Paper की शुरुआत के कुछ प्रश्न व अंत के कुछ प्रश्न जटिल रखे जाते हैं। यदि हम पेपर को शुरुआत या अंत से शुरू करते हैं और सवाल जटिल होते हैं तो हमारा आत्मविश्वास डगमगाने लगता है शायद हमारे Confidence को Check करने के लिए ही ऐसा किया जाता है इसलिए Question Paper को किसी क्रम (Sequence) में हल करना शुरू नहीं करना चाहिए।
Trick 2 - समय को बाँट लें (Time Division Strategy- Boost Confidence)
Question paper में बहुत से ऐसे प्रश्न होते हैं जिन्हें हम देखते ही देखते सही Option चुन सकते हैं इसलिए Question Paper हल करने से पहले कुछ समय जो कि 15 मिनट से 30 मिनट तक का हो सकता है, हमें ऐसे प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निकाल लेना चाहिए जिनको हम Easily Solve कर सकते हैं। ऐसा करने से हमारा Confidence लेवल बढ़ जाता है।
Trick 3 - गलत विकल्प हटाना (Elimination technique)
1- सबसे अलग या अजीब दिखने वाले विकल्प (Odd Options) को Remove क देना चाहिए। e.g. - (a)10 (b)20 (c)30 (d)4000
इसमें विकल्प (d)4000 Different है और अजीब दिखता है इसलिए (d) के सही जवाब होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
2- यदि 4 विकल्पों में कोई विकल्प All of these अथवा None of these है तो इसी के सही जवाब होने के चांस ज्यादा होते हैं। उत्तर पता न होने की स्थिति में इसी के साथ जाना चाहिए। यहां पर चेक करने की बात यह है कि यदि दिए गए बाकी तीन विकल्पों में से कोई एक भी विकल्प सही है तो None of these के सही Option होने का कोई Chance नहीं बनता है इसलिए हमें All of these सही करना चाहिए। यदि दिए गए तीन विकल्पों में से कोई विकल्प गलत है तो None of these के सही होने के Chance ज्यादा हो जाते हैं।
3- गणित के कुछ सवाल जैसे कि Equation Based जिनमें x,y,z की वैल्यू Find करना होता है। तो ऐसे सवालों में दिए गए Options से Value भरकर Check करना चाहिए और अगर Equation Satisfy होती है तो वह हमारा सही विकल्प होता है।
4- English में Grammatically Mistakes वाले Options के सही जवाब होने के Chances न के बराबर होते हैं क्योंकि जिस Option को सही जवाब बनाया जाता है तो कोशिश यह रहती है कि वह Option Grammatically बिल्कुल सही हो।English में किसी Option में यदि कोई Grammar Mistake है तो वह सही उत्तर हो या लगभग असंभव होता है, उसको हमें Remove कर बाकी Options पर विचार करना चाहिए।
5- Science में कभी-कभी कुछ ऐसे सवाल आ जाते हैं जिसमें Units Mismatch होता है इस तरह के विकल्प कभी सही जवाब नहीं हो सकते हैं। इसलिए हमें ऐसे विकल्पों को Remove करके शेष बचे Options पर Focus करना चाहिए।
Trick 4 - सम्भावित विकल्प (Quick Guess- Most Probable Option Technique)
1- अगर दिए गये Options में से कोई ऐसा ऑप्शन है जो कि Long Statement या Phrase हो और बाकी Options Short Statements या Phrase हैं तो Long Statements के सही Option होने के Chances ज्यादा होते हैं।
2- चार विकल्पों में (a) व (d) विकल्प के सही होने के Chances बहुत कम होते हैं। अतः Guess Technique में विकल्प (b) व (c) पर फोकस करना चाहिए। विकल्प (b) के सही होने के Chances ज्यादा होते हैं, इसलिए अगर आप जवाब देना ही चाहते हैं और पता भी नहीं है तो Option (b) Better Choice होगा।