Join Us On :  Facebook Whatsapp Twitter

Students के असफल होने के Top Reasons

Posted on Wednesday, December 29, 2021

अक्सर होता है कि Students पढ़ाई करते हैं, तैयारी करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते । इस Article में कुछ ऐसे Reasons की बात करेंगे जिनकी वजह से  Success नहीं मिल पाती है ।
Reason No. 1- अनुशासनहीनता (Lack of Discipline)
कहा जाता है कि आपके अनुशासन का स्तर आपकी सफलता के स्तर को निर्धारित करता है । यह कथन मेरे अनुसार बिल्कुल सत्य है । अनुशासन सफलता व संतुष्टि को प्राप्त करने का माध्यम है, जिसका कोई और विकल्प नहीं है । Students को एक अनुशासित दिनचर्या का अनुसरण करना चाहिए वह भी पूरी  दृढ़ता से। कब पढ़ना है, कब सोना है, कब खाना है इत्यादि निश्चित होना चाहिए। Students को अपनी Time Table और To Do List के लिए पूरी तरह समर्पित रहना चाहिए। निर्धारित समय में अपने कार्यों को पूर्ण करना चाहिए। बहुत से Students अनुशासनहीनता के कारण अपने टारगेट को हासिल करने अथवा समय से हासिल करने से रह जाते हैं। इसलिए अनुशासित बनें, सफलता आपके कदम चूमेगी।
 
Reason No.2- विचलित करने वाले Factors (Distractions)
कई बार Students इतना विचलित रहते हैं कि क्या-क्या पढ़ ले समझ नही पाते। यह Exam दे ले वह भी Exam दे ले। Interest English में है लेकिन हिंदी भी करना चाहते हैं या Interest हिंदी में है लेकिन English भी करना चाहते हैं। PCS का Exam भी देना है और Fourth Class का भी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप Exams में Difference करो। लेकिन अपना लक्ष्य तय करो। पढ़ो सिर्फ लक्ष्य के लिए, तैयारी सिर्फ लक्ष्य की। हां Exam भले ही दो किसी भी श्रेणी का, लेकिन लक्ष्य सिर्फ एक ही होना चाहिए। Teacher बनना है तो वहीं पढ़ो हो जो Teacher बनने के लिए आवश्यक हो, PCS Officer बनना है तो वही पढ़ो जो PCS की तैयारी में काम आये। लक्ष्य से विचलित होने का मतलब सफलता से विचलित होना है। लेकिन ज्यादातर Students ऐसा नहीं करते। पुलिस की Vacancy आई तो पुलिस की तैयारी शुरू कर दी, Teacher की Vacancy आई तो Teacher की शुरू कर दी।
कुछ Students का Interest तो अलग ही है। वे दूसरों की Preparation और Succes या Failures में ज्यादा Interest लेते हैं और इसी में अपना Time Spend करते हैं। हां दूसरों के बारे में पढ़ने से Motivation जरूर मिलता है लेकिन Success तभी मिलती है जब Time को अपनी Preparation में Engage करेंगे।
कुछ स्टूडेंट तो सोशल मीडिया पर, स्मार्टफोन पर ही अपना समय देते हैं। आपको तय करना है कि ऐसा करने से क्या लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी या नहीं। अगर नहीं तो स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से दूरी बनाना बहुत जरूरी है।
 
Reason No.3- समाज का दबाव (Social Pressure)
Students के लिए Pressure एक बड़ी समस्या है जो उनके Relatives या मिलने वाले या Friends से या घर से मिलती है। उदाहरण के लिए अगर पड़ोसी का लड़का किसी Exam में पास हो जाता है तो घर वाले, मोहल्ले वाले कहने लगते हैं उसका लड़का वहां हो गया, उसे ये Job मिल गई। आपका कहीं हुआ या नहीं। यह माहौल Students पर Negative Effect डालता है। ऐसा माहौल अक्सर हर Student को Face करना पड़ता है। खास बात यह है कि इसमें Students की कोई गलती नहीं होती। अगर पड़ोसी Job पा जाता है तो उससे हमारी तैयारी का क्या संबंध। ऐसे में धैर्य रखने की आवश्यकता होती है। ऐसा हर Student के साथ होता है, आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अगर कोई लड़का Job पा जाता है तो लड्डू खाइए, पानी पीजिए और बधाई दीजिए। माहौल की परवाह न कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए, आपको भी लड्डू बांटने का मौका मिलेगा। आपकी Preparation आपके काम आने वाली है, क्योंकि किसी को आपके Interest, आपके शौक, आपके Target की परवाह नहीं है सिवाय आपके और आपके परिवार वालों के।
 
Reason No.4- जटिल Topics को तैयार करने में टालमटोल करना
Syllabus में कुछ ऐसे Topics होते हैं, जो Difficult होते हैं, जिन्हें आसानी से पढ़ा-समझा नहीं जा सकता। ऐसे Topics को बहुत से Students टाल देते हैं और बाद में पढ़ने के लिए छोड़ देते हैं। Students की यह आदत सफलता में बाधक हो सकती है। यह बात समझ लेनी चाहिए कि अगर उस Topic को आज नहीं तैयार किया जा सकता तो क्या बाद में वही Topic आसान हो जाएगा। नहीं, वह वैसा ही रहने वाला है। आपके लिए जटिल है तो जटिल ही रहेगा। इसलिए अपने पाठ्यक्रम के Topic को उनका Turn आने पर ही तैयार कर ले। तैयार आपको ही करना है। कही से Help ले सकते हैं, दोस्तों से, टीचर्स से। अगर आप ऐसे Topics को Last Time तैयार करने के लिए रखते हैं तो यह आपके Revision Time को Disturb कर सकता है।
 
Reason No.5- सही मार्गदर्शन का अभाव (Lack of Guidance)
यह Reason Students के लिए उनकी Success में बाधक हो सकता है, लेकिन वजह स्वयं Student हो यह जरूरी नहीं है, क्योंकि सही मार्गदर्शन की अपेक्षा किसी अनुभवी व्यक्ति से या अभिभावक से होती है। अगर Students को सही मार्गदर्शन नहीं मिला तो वह अपने लक्ष्य को सही समय से हासिल कर पाए, इसमें भी संदेह है। क्या कोर्स करना है, क्या स्टडी प्लान होना चाहिए, कौन सा कॉलेज हो, कौन सी कोचिंग हो, हॉस्टल या Room बेहतर रहेगा। ऐसे सभी सवाल के जवाब सिर्फ एक अनुभवी व्यक्ति या अभिभावक ही दे सकता है। अच्छा मार्गदर्शन छात्र की एकाग्रता को बढ़ाता है, रुचि पैदा करता है और स्टूडेंट्स को पढ़ाई में Best Efforts Apply करने के लिए Motivate करता है। एक भ्रमित मार्गदर्शन स्टूडेंट्स के Struggle को बढ़ाता है, उन्हें हतोत्साहित करता है और स्टूडेंट्स पर अनावश्यक दबाव बनाता है जो कि सफलता और स्टूडेंट के बीच की दूरी को बढ़ाता है।
 
Reason No.6- कल पर छोड़ना
ऐसा कहा जाता है "Tomorrow never comes." कल कभी नहीं आता। आज वहीं कल है जिसे कल हम कल कह रहे थे। इसलिए अपन तैयारी को कल पर टालना, अपनी Success को भी कल पर ही टालना है। उसी कल पर जो कल कभी आता ही नहीं। आपकी To Do List में जो भी काम आज है, उन्हें आज ही निपटाए कल पर न छोड़ें। अगर आप आज कोई Topic तैयार कर लेते हैं तो उसे आपको कल नही तैयार करना है। इसलिए अपनी तैयारी को कल या आने वाले समय पर न छोड़ें ।
 
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे नीचे दिए गए Buttons से अपने दोस्तों में Share करें।
इसे भी पढ़ें